ताजा खबर

क्या नौ फीसदी डीए की घोषणा होने वाली है
03-Aug-2022 8:25 PM
क्या नौ फीसदी डीए की घोषणा होने वाली है

छत्तीसगढ़ संवाददाता 

रायपुर, 3 अगस्त। पांच लाख कर्मचारी अधिकारियों की पांच दिनों के सामूहिक अवकाश, बेमुद्दत हड़ताल की तैयारी और मंत्रालय संघ की नोटिस से सचेत होकर सरकार से बंपर डीए देने के संकेत मिले हैं। ऐसे में एच आर ए को थोड़ा और टाला जा सकता है।

फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा सचिव अमिताभ जैन को बेमुद्दत हड़ताल की नोटिस देने के बाद जीएडी के सचिव डीडी सिंह ने मंगलवार को कर्मचारी नेताओं को बुलाकर चर्चा की थी। इसमें उन्होंने सभी बातें सुनने के बाद आज सीएम बघेल को अवगत करा दिया है। फेडरेशन के नेता, चर्चा के लिए सीएम बघेल के बुलावे का  गुरुवार को दिनभर इंतजार करते रहे। बुलावा तो नहीं आया लेकिन मंत्रालय से एक पाज़िटिव खबर निकल कर आई है। सूत्रों ने बताया कि सीएम बघेल इस बार बंपर डीए देने की तैयारी में है। इसकी घोषणा वे 9 अगस्त या 15 अगस्त को कर सकते हैं। सीएम बघेल से मिले संकेतों के हवाले से वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों को करीब नौ फीसदी डीए देने की घोषणा हो सकती है‌‌। इसमें से कितना नगद और कितना जीपीएफ में जमा की जाएगी,इसका ही फैसला शेष है। फेडरेशन के एक शीर्ष नेता ने भी ऐसी जानकारी मिलने की पुष्टि की है। त्योहारी सीजन में इसका लाभ देकर सीएम बघेल, अपनी सरकार की हो रही उलाहनाओं को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। तीन साल से बकाया डीए देने के बजाय विधायक, मंत्रियों के वेतन, भत्ते बढ़ा दिए जाने से सरकार की किरकिरी हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news