ताजा खबर

विशाखापट्टनम-दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस प्रतिदिन 13 से चलेगी
03-Aug-2022 9:16 PM
विशाखापट्टनम-दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस प्रतिदिन 13 से चलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त।
कोविड महामारी और उसके बाद कोयला परिवहन के नाम पर बंद की गई यात्री ट्रेनों को धीरे-धीरे फिर शुरू किया रहा है। इसी कड़ी में 13 अगस्त से दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच प्रारंभ हो रही है। विशाखापट्टनम से यह 13 अगस्त से और दुर्ग से 14 अगस्त से ट्रेन प्रतिदिन रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से शाम 16:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 05:40 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी विपरीत दिशा गाड़ी संख्या 18529 दुर्ग- विशाखापट्टनम  एक्सप्रेस दुर्ग से  शाम 18.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 05 स्लीपर, 02 एसी थ्री श्रेणी के कोच सहित कुल 11 कोच रहेंगे।

ट्रेन का ठहराव सीमाचलम, विजयनगरम्, बोबिली, पार्वतीपुरम्, पार्वतीपुरम् डाउन, रायगड़ा, मुनिगुड़ा, केसिंगा, टिटलागढ़, कांटाभांजी, हरिशंकर रोड, खरियार रोड, बागबाहरा, महासमुंद, रायपुर, सरोना, कुमारी, देव बलौदा, चरौदा, भिलाई, भिलाई पावर हाउस तथा भिलाई नगर में दोनों ओर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news