ताजा खबर

मिक्सर मशीन ने स्कूली छात्रा को कुचला, मौत
18-Aug-2022 6:10 PM
मिक्सर मशीन ने स्कूली छात्रा को कुचला, मौत

गुस्साए लोगों ने हाइवे किया जाम, 50 लाख मुआवजे की मांग 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

भिलाई नगर, 18 अगस्त। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रांजिट मिक्सर मशीन ने स्कूली छात्रा को कुचल दिया। इस सड़क दुर्घटना में 9वीं की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। शाम 6 बजे खबर लिखे जाने तक 6 घंटे से जाम लगा हुआ है, नेशनल हाईवे के दोनों और टाटीबंध रायपुर से लेकर पॉवर हाउस चौक वाहन खड़े हुए हैं। घटनास्थल पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी एवं तहसीलदार प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर रहे हैं।

 कुम्हारी थाना अंतर्गत जंजगिरी हायर सेकंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा खुशी साहू पिता महेंद्र साहू (15 वर्ष) उरला स्थित अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। दोपहर 12 बजे के करीब वह जैसे जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उसे ट्रांजिट मिक्सर मशीन सीजी 04 एमएन 2060 ने टक्कर मार दी। मशीन छात्रा के ऊपर से गुजर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहां मशीन को रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे पहले की कोई और अनहोनी होती कुम्हारी टीआई, खुर्सीपार टीआई सहित सीएसपी छावनी और सीएसपी भिलाई नगर मौके पर पहुंच गए। 

गुस्साए लोगों ने एनएच पर चक्का जाम कर दिया है। पुलिस अधिकारी लोगों को मनाने में लगे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपए दिया जाए, तभी वह चक्काजाम खोलेंगे। 

टाटीबंध रायपुर से पॉवर हाउस चौक तक लगी वाहनों की लाइन 
दुर्घटना स्थल पर लगभग 6 घंटे से चक्काजाम है। इसके चलते रायपुर की तरफ कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे और दुर्ग की तरफ पावर हाउस चौक तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। यदि जल्द चक्काजाम नहीं खुला तो वाहनों की लाइन रायपुर और दुर्ग शहर को भी टच कर जाएगी, हालांकि मौके पर लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच मान मनौव्वल का दौर जारी है। लेकिन पिछले 6 घंटों से जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों से नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल एवं तहसीलदार के द्वारा चर्चा जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news