ताजा खबर

सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाई गई किशोरी को इलाज के लिए लखनऊ भेजा, दोनों आरोपी जेल गये
12-Sep-2022 9:37 PM
सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाई गई किशोरी को इलाज के लिए लखनऊ भेजा, दोनों आरोपी जेल गये

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 12 सितंबर। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जिस दलित किशोरी को कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया, उसे इलाज के लिए लखनऊ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रभु ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजवीर (उम्र 19 वर्ष) और ताराचंद उर्फ तरुण कुमार (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उप जिलाधिकारी (सदर) योगेश कुमार गौड़ जिला राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने किशोरी का बयान दर्ज किया। आग से जली किशोरी की हालत में सुधार होता न देख चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया।

पुलिस अधिकारिओं का कहना है अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने रविवार को संवाददाताओं को बताया था कि गत सात सितंबर को जिला अस्पताल में एक युवती को गंभीर रूप से जली हालत में उसके परिवार ने भर्ती कराया था।

प्रभु ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 10 सितंबर को माधोटांडा पुलिस को सूचना दी कि राजवीर और ताराचंद ने घर में घुसकर उसकी 16 वर्षीय पुत्री से सामूहिक दुष्कर्म किया और इसके बाद डीजल छिड़ककर उसे आग लगा दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर वह तत्काल किशोरी के गांव पहुंचे और पूरे मामले की स्वयं तहकीकात की। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ बलात्कार, हत्या के प्रयास तथा धमकी देने के आरोप में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news