ताजा खबर

मंगलवार को होगा शिंज़ो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
25-Sep-2022 4:36 PM
मंगलवार को होगा शिंज़ो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

जापान, 25 सितंबर । जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे शिंज़ो आबे का ‘राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार’ 27 सितंबर को किया जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने टोक्यो जाएंगे.

समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार, मंगलवार को पूर्व पीएम आबे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न होगा और इसके लिए वहां सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं.

ख़बर है कि पूरी दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्ष टोक्यो पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सैकड़ों लोग जापान सरकार के अतिथि बनने वाले हैं.

जापान में हो रहा पुरज़ोर विरोध

ऐसे में दावा किया जा रहा है कि आबे के राजकीय अंतिम संस्कार पर ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार से भी ज़्यादा राशि ख़र्च की जाएगी.

राॅयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम पर 1.2 करोड़ डाॅलर ख़र्च होने का अनुमान है.

उसने यह भी बताया है कि इस कार्यक्रम पर ख़र्च होने वाली इस भारी भरकम राशि को लेकर पूरा जापान बंट सा गया है. विपक्षी पार्टी के कई सांसद भी मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम का बायकाॅट कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम का विरोध इतना तेज़ है कि बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के पास एक 70 साल के आदमी ने आग लगा ली. बाद में उस शख़्स की मौत हो गई.

शिंज़ो आबे को जापान के दक्षिणी शहर नारा में एक बंदूकधारी ने एक चुनावी कैंपेन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस घटना ने पूरे जापान को सदमे में डाल दिया था.

पुलिस ने बताया था कि हत्या के आरोप में गिरफ़्तार 41 साल के अभियुक्त तेत्सुया यामागिमी के मन में एक ‘खास संगठन’ के प्रति बैर रहा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news