ताजा खबर

कोई काम छोटा नही, बेरोज़गारी बहुत है, बस सरकारी नौकरी का लक्ष्य है
25-Sep-2022 7:40 PM
कोई काम छोटा नही, बेरोज़गारी बहुत है, बस सरकारी नौकरी का लक्ष्य है

90 भृत्य पदों के लिए दो लाख आवेदकों में से 80% ने दी परीक्षा 

रायपुर, 25 सितंबर। सीजी मंत्रालय के लिए पीएससी पास आउट पहले बैच के 90 भृत्यों की नियुक्ति के लिए रविवार को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में लिखित परीक्षा हुई। इन पदों के लिए कुल दो लाख से अधिक बेरोजगारों ने परीक्षा दी। एक पद के लिए औसतन 2200 दावेदार हैं। शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है लेकिन स्नातक, इंजीनियर्स से लेकर एमबीए पास युवा  भी शामिल हैं।  इनमें से कुछ सब इंस्पेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के लिए भी फाइट करने वाले हैं।

दोपहर 12 बजे शुरु हुई परीक्षा दोपहर 2 बजे खत्म हुई। आज के पर्चे में  छत्तीसगढ़ और भारत का सामान्य ज्ञान पूछा गया। सामान्य अंग्रेजी, गणित और छत्तीसगढ़ी भाषा के सवाल पूछे गए। 

परीक्षा देने भी पूरे प्रदेश में 80 प्रतिशत उम्मीदवार पहुंचे। अकेले रायपुर 50 के करीब सेंटर बनाए गए थे। राजधानी में 26 हजार 181 ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था, 20 हजार 293 ने परीक्षा रायपुर में दी है। 

 भेंट मुलाकात दौरे पर भी प्रश्न आए

हाल के भेंट मुलाकात दौरे पर सीएम बघेल ने इड़हर भाजी की सब्जी आया था। पर्चे में इस पर भी प्रश्न किया कि इड़हर क्या है?दाल,खट्टी सब्जी, कढ़ी या इनमें से कोई नहीं। आना -जाना का छत्तीसगढ़ी शब्द और भिंडी को छत्तीसगढ़ी में क्या बोला जाता है? जैसे छत्तीसगढ़ से संबंधित कई प्रश्न थे।150 नंबर के सवाल पूछे गए। 50 नंबर की परीक्षा अब हिंदी लेखन की होगी।

स्नातक और पीजीडीसीए अंकिता साहू ने  कहा वह  सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही है। ये परीक्षा आई तो एग्जाम दे दिया है। सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो मेरे साथ परिवार का भविष्य भी सिक्योर हो जाएगा।  

इंजीनियरिंग  छात्रा  सचि शुक्ला ने चपरासी बनने की परीक्षा देने के बारे में पूछे जाने पर बोलीं- बेरोजगारी बहुत है यहां तो इंजीनियरिंग कर चुके लोग परीक्षा देने आए हैं अब खाली बैठने से अच्छा चपरासी बनना है। 

टिकेश कुमार ने कहा कोई काम छोटा नहीं होता, मैं ग्रैजुएट हूं मगर चपरासी पद पर काम करने को राजी हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news