ताजा खबर

दिल्ली: यौन हिंसा के शिकार दस साल के बच्चे की हुई मौत
01-Oct-2022 2:27 PM
दिल्ली: यौन हिंसा के शिकार दस साल के बच्चे की हुई मौत

photo/ twitter @Swati Maliwal

दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में यौन हिंसा के शिकार 10 वर्षीय लड़के की शनिवार सुबह लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में मौत हो गई.

मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बीबीसी हिंदी से पीड़ित बच्चे की मौत की पुष्टि की है. इस दस वर्षीय बच्चे के साथ तीन दोस्तों ने यौन दुर्व्यवहार किया था.

इनमें इसका एक कज़िन भाई भी शामिल है. 18 सितंबर को हुई इस घटना के बाद पीड़ित बच्चे ने परिवार को जानकारी नहीं दी थी.

घटना के बाद पीड़ित को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के ICU में भर्ती कराया गया था. वारदात में शामिल सभी बच्चे 10 से 12 साल की उम्र के हैं.

बच्चे की मां के मुताबिक़ तीन लड़कों ने उनके बेटे का यौन शोषण किया था. उन्होंने बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया था.

तीन बच्चों पर यौन शोषण का आरोप
मां के अनुसार ये घटना 18 सितंबर को हुई. मां के अनुसार, जब उनका बेटा घर लौटा तो लंगड़ा रहा था और कई बार पूछने के बावजूद केवल लड़ाई-झगड़े की बात क़बूल रहा था. लेकिन 22 तारीख़ को बहुत पूछने पर जानकारी दी.

उन्होंने बीबीसी से कहा था, ''जब मैंने बेटे से बहुत पूछा तो 22 तारीख़ को उसने कहा कि अम्मा तुम मुझे मारोगी. मैंने कहा कि नहीं मारूंगी. उसने कहा कि लड़कों ने उसे कहा कि वो लोग मुझे जान से मार देंगे. मैंने कहा नहीं मारेंगे. उसने तीन लड़कों के नाम लिए और कहा कि उन्होंने मेरे साथ ग़लत काम किया. मेरा खेलता-कूदता बच्चा उन्होंने छीन लिया. आप बताओ तीन लोगों ने मेरे बच्चे के साथ ऐसा किया है. मैं क्या करूं?''

दिल्ली में 18 सितंबर को हुई थी ये घटना

तीन बच्चों ने एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण किया

पीड़ित बच्चे ने कई दिनों तक परिवार को जानकारी नहीं दी

पीड़ित परिवार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने में देर की

बच्चे को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया

बच्चे का कई दिनों से आईसीयू में इलाज चल रहा था

शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई

पुलिस ने क्या कहा?
संजय कुमार सैन, डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने बताया कि अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आइपीसी की धारा 377 और 34 लगाई गई है. इस मामले में दर्ज केस में पॉक्सो ऐक्ट भी लगाया गया है.

उनके अनुसार, ''ये घटना 18 तारीख़ को हुई थी और परिवार इस मामले में केस दर्ज कराने से हिचकिचा रहा था, लेकिन आईओ और सखी सेंटर की काउंसलर से मां की काउंसलिंग कराई गई और बयान लिया गया. इस मामले में दो लड़कों को पकड़ा गया है और एक फ़रार है. इस मामले में तीन लोग सर्वाइवर के समुदाय से हैं और उनके जानने वाले हैं जिसमें से एक सर्वाइवर का कज़िन है."

दो बच्चे छोड़े गए
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा था, ''दिल्ली में लड़की तो क्या लड़के भी सुरक्षित नहीं हैं. एक 12 साल के लड़के के साथ 4 लोगों ने बुरी तरह से रेप किया और डंडों से पीटकर अधमरी हालत में छोड़कर चले गए. हमारी टीम ने मामले में FIR दर्ज करवाई. 1 आरोपी गिरफ़्तार, 3 अब भी फ़रार, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news