ताजा खबर

महानगर गैस लिमिटेड ने बढ़ाई सीएनजी और पीएनजी की कीमतें, जानिए नए रेट
04-Oct-2022 3:44 PM
महानगर गैस लिमिटेड ने बढ़ाई सीएनजी और पीएनजी की कीमतें, जानिए नए रेट

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर । मुख्यरूप से मुंबई में सर्विस देने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सोमवार रात से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं.

सीएनजी की कीमत में छह रुपये प्रति किलो और पीएनजी में 4 रुपये प्रति स्क्वायर सेंटीमीटर (एससीएम) की बढोतरी हुई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएनजी अब 86 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 52.50 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी.

महानगर गैस लिमिटेड ने बढ़ी हुई कीमतों के लिए एक अक्टूबर से प्राकृतिक गैस के दामों में 40 फ़ीसदी की बढ़त को जिम्मेदार ठहराया.

तेल मंत्रालय ने 30 सितंबर को एक अक्टूबर से अगले छह महीने के लिए कीमतें बढ़ाने की घोषणा की. इसी साल अप्रैल में प्राकृतिक गैस की कीमतों में 110 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.

इसके लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ी कीमतों को जिम्मेदार ठहराया गया था.

एमजीएल साल में दो बार- 1 अप्रैल से 30 सितंबर और एक अक्टूबर से 31 मार्च तक, गैस की कीमतों में बदलाव करती है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news