कारोबार

श्री शंकरा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पोक्सो अधिनियम 2012 पर दो दिवसीय कार्यशाला
31-Oct-2022 3:47 PM
श्री शंकरा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पोक्सो अधिनियम 2012 पर दो दिवसीय कार्यशाला

रायपुर, 31 अक्टूबर। श्री शंकरा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पोक्सो अधिनियम 2012 पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ. जया वासुदेवन (डीन, यूजी लॉ, परीक्षा नियंत्रक, एचएनएलयू, नया रायपुर) और सुश्री पार्वती नांबियार (लॉ एस्पिरेंट, एचएनएलयू, नया रायपुर) रिसोर्स पर्सन थीं। पूरे स्टाफ और छात्रों ने कार्यशाला में भाग लिया और इसके बारे में मार्गदर्शन किया।

28-29 अक्टूबर, 2022 रायपुर, छत्तीसगढ़ दोनों विशेषज्ञों ने बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षा में शिक्षकों द्वारा निभाई गई भूमिका के महत्व को दोहराया है। शिक्षकों को यौन उत्पीडऩ के विभिन्न रूपों के बारे में भी जागरूक किया गया जिनकी अक्सर अनदेखी की जाती है। इस कार्यशाला ने सभी शिक्षकों और छात्रों को दुर्व्यवहार के संकेतों और पॉक्सो अधिनियम की प्रासंगिकता की पहचान के लिए उठाए जाने वाले विभिन्न निवारक कदमों की जानकारी भी प्रदान की।

विशेषज्ञों ने इन कानूनों को जानने के महत्व पर प्रतिभागियों को शिक्षित किया है - बाल अधिकार - उत्तर जीविता का अधिकार, संरक्षण, विकास और भागीदारी, किशोर न्याय अधिनियम और क्कह्रष्टस्ह्र अधिनियम - 2012 बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए और इसके मनोवैज्ञानिक और कानूनी दोनों निहितार्थों को समझते हैं।

सत्र की अध्यक्षता अध्यक्ष (एड. बी. गोपा कुमार), कोषाध्यक्ष (श्री के विशंभरन नायर), संयुक्त कोषाध्यक्ष (श्री मनमोहन पिल्लई), प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) नीती सिंह यदुवंशी, उपाध्यक्ष श्रीमती रितु चौधरी ने की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news