कारोबार

रामकृष्ण में पेसमेकर की लीड एक्सट्रेक्शन सर्जरी
02-Nov-2022 2:28 PM
रामकृष्ण में पेसमेकर की लीड एक्सट्रेक्शन सर्जरी

रायपुर, 2 नवंबर।  रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम द्वारा एक जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। भिलाई के एक 82 वर्षीय मरीज की पेसमेकर सर्जरी मुंबई मे 1989 मे हुई थी। कार्डियोलॉजिस्ट की टीम जिसमे डॉ. जावेद परवेज कार्डियक इलेक्ट्रेफिजियोलॉजिस्ट, जो एक पेसमेकर विशेषज्ञ है, ने यह सर्जरी सफलता पूर्वक पूरी की, जिसमें 5 घंटो का समय लगा।

डाक्टर्स ने बैट्री बदलने की सर्जरी 30 वर्षो मे 3 बार, अलग-अलग हॉस्पिटल में हुई थी। इस बार पेसमेकर की बेटरी आखरी बार बदलने के 1 वर्ष बाद, पेसमेकर के पास संक्रमण हो गया, जिससे पस निकलने लग गया था। संक्रमण को ठीक करने के लिये पेसमेकर सिस्टम को हटाया जाना जरूरी था और मरीज की कमजोर शरीरिक हालत, 82 वर्षो की उम्र के कारण यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था।

डाक्टर्स ने यह भी बतलाया कि 30 वर्षो पहले पेसमेकर सर्जरी के बाद, जुड़े तार भी काफी पुराने हो गये थे, इसलिये यह सर्जरी बिना ओपन हार्ट सर्जरी किया, पुराने वायर एक्सट्रेक्ट किये गये। इस सर्जरी टीम में शामिल डाक्टर्स  डॉ. जावेद परवेज, पेसमेकर स्पेशलिस्ट, कार्डियक सर्जन, डॉ. विनोद आहूजा, डॉ. जावेद अली खान, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट तथा एनीस्थियोलाजिस्ट व शामिल रहे।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने, डाक्टर्स की टीम को बधाई दी। उन्होने प्रेस को बतलाया कि, यह सर्जरी मध्य भारत मे की जाने वाली अत्याधिक जटिल व चुनौतीपूर्ण सर्जरी है। डाक्टर्स के टीमवर्क एवं मरीज की बेहतर देखभाल से अच्छा परिणाम मिला।

उन्होंने यह भी कहा कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल उन्नत ईपीलेब तथा इस तरह के जटिल केसेज को दक्षतापूर्ण इलाज मे कार्डियोलाजी की टीम श्रेष्ठ है। कार्डियोलाजी की टीम, निरंतर कार्डियक केसेज का सफलतापूर्वक इलाज, एक दशक से करती रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news