ताजा खबर

लेफ्ट टर्न फ्री कराने लगाए जा रहे स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर
24-Nov-2022 7:06 PM
लेफ्ट टर्न फ्री कराने लगाए जा रहे  स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर

रायपुर, 24 नवम्बर। शहर के सिग्नल लगे चौक चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री करने सेपरेटर ना होने के कारण वाहन को लेफ्ट टर्न में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लगभग 30 % वाहन चालकों के लिए आवागमन में बाधा होती है। 35 या 60 सेकंड के  निर्धारित समय में पूरे वाहनों को एक सिग्नल पोस्ट से पार करने में काफी समय लगता है। इससे प्रायः जाम की स्थिति निर्मित होता है।

इसके चलते स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर को स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर लगाकर के माध्यम से लेफ्ट फ्री करने कहा गया।इस पर  शहर के 16 प्रमुख चौक चौराहों पर स्प्रिंग पोस्ट चैनेलाइजर लगाने का कार्य शुरू हो गया है।

सर्वप्रथम रायपुर शहर के अंबेडकर चौक (घड़ी चौक )में स्प्रिंग पोस्ट चैनेलाइजर लगाकर यातायात प्रवाह का आकलन किया गया । पहले चौक पर रेड सिगनल होने पर लेफ्ट टर्न में वाहन खड़े होने के कारण आसानी से वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा था लेकिन स्प्रिंग पोस्ट चेनालाइजर लगाने के बाद उस चौक में यातायात का प्रवाह आसानी से हो रहा है।
वर्तमान में शहर के खजाना चौक एवं एसआरपी चौक में स्प्रिंग पोस्ट चैनालाइजर का कार्य पूर्ण हो चुका है। और शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक, शारदा चौक , फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, मरहीमाता चौक, आनंद नगर चौक, कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक ,अनुपम नगर चौक, देवेंद्र नगर चौक ,भारत माता चौक, आमापारा तिराहा एवं आश्रम तिराहा में स्प्रिंग पोस्ट चैनालाइजर  लगाए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news