ताजा खबर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कनाडा से गिरफ़्तार: भगवंत मान
02-Dec-2022 12:46 PM
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कनाडा से गिरफ़्तार: भगवंत मान

नई दिल्ली, 2 दिसंबर । पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड माने जाने वाले गोल्डी बरार को अमेरिका से हिरासत में लिया गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.

भगवंत मान ने अहमदाबाद में कहा, "कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार को आज सुबह अमेरिका में पकड़ लिया गया है. कैलिफोर्निया पुलिस ने हमसे संपर्क किया है. जल्द ही गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इससे बहुत से परिवारों को न्याय मिलेगा."
इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उनपर सरेआम गोलियां चलाई गई थी, जिससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को इस हमले का संदिग्ध बताया. बिश्नोई 2015 से ही जेल में बंद है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली थी.

इससे पहले दो मामलों में इंटरपोल गोल्डी बरार के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है.
पंजाब पुलिस ने ये दावा भी किया था कि ये सिद्धू मूसेवाला की हत्या यूथ अकाली दल के नेता विकी मिड्डुखेरा की 2021 में हुई हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी.

पुलिस के दावे के अनुसार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग गोल्डी बरार ने विदेश में बैठे-बैठ की और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर अपने शूटर्स के ज़रिए इस हत्या को अंजाम दिया.

लॉरेंस और गोल्डी दोनों ही चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति में सक्रिय थे. अबोहर ज़िले के रहने वाले लॉरेंस चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news