ताजा खबर

चलती ट्रेन में खिड़की का शीशा तोड़कर लोहे की छड़ यात्री की गर्दन में घुसी, मौत
02-Dec-2022 8:53 PM
चलती ट्रेन में खिड़की का शीशा तोड़कर लोहे की छड़ यात्री की गर्दन में घुसी, मौत

अलीगढ़/नयी दिल्ली (उप्र), 2 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से करीब 35 किलोमीटर पहले शुक्रवार को दनवर सोमना इलाके में नयी दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बे की खिड़की को तोड़कर एक लोहे की छड़ एक यात्री की गर्दन में घुस गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

उनके अनुसार, यह पता नहीं चल पाया है कि चलती ट्रेन में लोहे की छड़ खिड़की तोड़कर कैसे डिब्बे के अंदर घुस गयी। बताया जाता है कि घटना के समय पटरियों पर कुछ काम चल रहा था।

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दिल्ली से चली नीलांचल एक्सप्रेस (12876) ट्रेन शुक्रवार की सुबह करीब पौने नौ बजे दनवर सोमना इलाके से गुजर रही थी, तभी एक लोहे की छड़ खिड़की का शीशा तोड़कर सामान्य डिब्बे में खिड़की के पास बैठे हरिकेश कुमार दुबे (34) की गर्दन में जा घुसी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये।’’ उन्होंने बताया कि ट्रेन के स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना करीब 35 किलोमीटर दूर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को दी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेल कर्मचारी दुबे को उतारकर तुरंत अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उपाध्याय ने बताया कि घटना की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच जीआरपी और सीआरपीएफ को सौंपी गयी है।

उन्होंने बताया कि दुबे सुल्तानपुर का रहने वाला था और घटना की बाबत उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही हैं कि चलती ट्रेन में लोहे की छड़ खिड़की तोड़कर कैसे डिब्बे के अंदर घुस गयी।

नयी दिल्ली में रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई।

सूत्रों ने बताया कि घटना के समय पटरियों पर कुछ काम चल रहा था।

इस घटना के बाद सुल्तानपुर जिले में हरिकेश दुबे के पैतृक घर में मातम छाया हुआ है। दुबे सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव के रहने वाला था।

उसके चचेरे भाई राजीव दुबे ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ' हरिकेश दिल्ली में एक निजी फर्म में कार्यरत था और वह लखनऊ में अपनी बहन की ननद की शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था।"

राजीव ने कहा, " परिवार में हरिकेश के माता-पिता, उनकी पत्नी शालिनी और दो बच्चे बेटी आर्या (सात) और बेटा अयांश (चार) हैं।" (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news