ताजा खबर

बेंगलुरु में तेंदुए के कारण वन अधिकारी अलर्ट पर, लगाए गए पिंजरे
02-Dec-2022 9:57 PM
बेंगलुरु में तेंदुए के कारण वन अधिकारी अलर्ट पर, लगाए गए पिंजरे

-इमरान क़ुरैशी

बेंगलुरु के दो इलाकों में तेंदुओं के कारण वन अधिकारी अलर्ट पर हैं. इलाक़े में इन्हें पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए गए हैं.

दो दिन पहले बनेरघट्टा नेशनल पार्क से पांच किलोमीटर दूर तुराहल्ली वन में एक तेंदुआ देखा गया था. गुरुवार शाम को बेंगलुरु देहात के घाटी वन में एक मरा हुआ हिरण का बच्चा मिला, मुमकिन है कि इसे तेंदुए ने मारा हो.

डिप्टी कन्सर्वेटर ऑफ़ फ़ॉरेस्ट सुमित पाटिल ने बीबीसी से कहा, “इस इलाके में तेदुए के हमले का कोई इतिहास नहीं है. घाटी वन 700 एकड़ में फैला है और नंदी वन उससे सटा हुआ है, दो कि चिक्काबल्लापुर ज़िले में आता है.हमने पिंजरे लगा दिए हैं और नज़र रख रहे हैं.”

बेंगलुरु अर्बन के डीसीएफ़ एसएस रविशंकर ने कहा कि डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि तेंदुए को पिछले 24 घंटों में नहीं देखा गया है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news