ताजा खबर

गुजरात चुनाव में योगी बोले- कांग्रेस को समाप्त करने का वक़्त आ गया है
03-Dec-2022 4:14 PM
गुजरात चुनाव में योगी बोले- कांग्रेस को समाप्त करने का वक़्त आ गया है

twitter photo

गुजरात, 3 दिसंबर । गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद में कांग्रेस पर एक बार फिर हमलावर हुए और उन्होंने कांग्रेस को ख़त्म करने की बात कही.

वे बोले, "महात्मा गांधी आज़ादी के बाद कांग्रेस को भंग करना चाहते थे, अब वक़्त आ गया है बापू का सपना पूरा करने का."

उन्होंने कहा, "अब देश आज़ाद हो गया है, कांग्रेस की अब कोई ज़रूरत नहीं है, इसे भंग हो ही जाना चाहिए. कांग्रेस के विसर्जन का जो सपना बापू का है, वो सपने को साकार करने का वक़्त आ गया है."

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, जो देश की सुरक्षा और विकास के लिए बाधा हैं, उसको समाप्त कर दीजिए."

इसके साथ ही योगी इस साल फ़रवरी-मार्च में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की विफलता पर भी बोले साथ ही इसका इस्तेमाल उन्होंने उनकी प्रासंगिकता में आ रही कमी के लिए भी किया.

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव हाल ही में हुआ था. वहां आप अपना खाता भी नहीं खोल सकी और कांग्रेस को कुल 403 में से केवल दो सीटें मिलीं. राम राम सत्य है के लिए भी चार लोग चाहिए होते हैं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news