ताजा खबर

भानुप्रतापपुर में 65 फीसदी मतदान
05-Dec-2022 1:41 PM
भानुप्रतापपुर में 65 फीसदी मतदान

  कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 5 दिसंबर ।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को मतदान हुआ। करीब 65 फीसदी मतदान की खबर है। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। मतदान शांतिपूर्वक हुआ, और कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली। 256 पोलिंग बूथ में करीब 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं। अति संवेदनशील इलाके में स्थित 17 मतदान केंद्रों में भी मतदाता वोट डालने निकले थे। नक्सल इलाका होने की वजह से लगभग 6 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ था, और फिर दोपहर एक बजे तक आंकड़ा बढक़र 50.83 फीसदी हो गया।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान खत्म होने के बाद अंतिम आंकड़ा 64.86 फीसदी रहा। इसमें 66.75 फीसदी महिलाओं, और 62.86 महिलाओं ने मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी सुबह 7 बजे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की। उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी मतदान किया। कांग्रेस से सावित्री मंडावी, भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज से अकबर राम कोर्राम ये तीनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। पूरे विधानसभा में 95 हजार 266 पुरूष मतदाता हैं। जबकि, 1 लाख 555 महिला मतदाता हैं। सिर्फ 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। पुरुष वोटर्स की तुलना में महिला वोटर्स की संख्या अधिक है।

6 हजार से ज्यादा जवान तैनात
बस्तर में 2 दिसंबर से माओवादियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो गया है। ऐसे में हर पोलिंग बूथ में सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। सीआरपीएफ, एसजीएफ, डीआरजी, कोबरा, बीएसएफ समेत अन्य पुलिस फोर्स के करीब 6 हजार जवान तैनात किए गए हैं। पोलिंग बूथ में सुरक्षा बढ़ाई गई है। एक दिन पहले पोलिंग दल ईवीएम के साथ रवाना हुआ था। जिन्हें सुरक्षित बूथों तक पहुंचाया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news