ताजा खबर

भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज अंतिम पड़ाव, कल हरियाणा में प्रवेश
20-Dec-2022 11:41 AM
भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज अंतिम पड़ाव, कल हरियाणा में प्रवेश

-मोहर सिंह मीणा

भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को राजस्थान में अंतिम पड़ाव है. यात्रा मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे कटिघाटी से शुरू हुई है. रात्रि विश्राम बीजवा गांव में होगा.

बीजवा गांव से बुधवार सुबह यात्रा शुरू होकर हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी.

राजस्थान पहला कांग्रेस शासित राज्य है जहां से यात्रा गुज़री है. यात्रा ने चार दिसंबर की शाम राजस्थान में प्रवेश किया था. 17 दिन राज्य में रहने के बाद कल हरियाणा प्रवेश करेगी.

भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा पहुंचने के बाद 9 दिन का ब्रेक रहेगा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी है,

उन्होंने बताया, "24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुंचेगी. उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर में पड़ने वाली कड़ी सर्दी के लिए तैयार किया जा सके. साथ ही कई भारत यात्री लगभग चार महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें. 3 जनवरी 2023 को यात्रा फिर शुरू होगी."

अलवर के मालाखेड़ा में बीते दिन एक बड़ी जनसभा को राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संबोधित किया.

जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा, "हमारी पार्टी के नेताओं ने देश के लिए जान दी. बीजेपी वालों का कुत्ता भी मरा क्या? लेकिन, वो देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही."

राहुल गांधी ने कहा, "नफरत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खोली है, मैं नफ़रत मिटाने आया हूं."

इधर, जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक घोषणा भी की है. उन्होंने कहा, "केंद्र की उज्जवला योजना से किसी का भला नहीं हुआ है. हम अगले महीने बजट पेश करेंगे, बीपीएल और उज्जवला योजना के लाभार्थियों की कैटेगरी बना कर पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देंगे." (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news