ताजा खबर

24-25 को नांदगांव में भाजपा बनाएगी विस चुनाव की रणनीति
20-Dec-2022 1:07 PM
24-25 को नांदगांव में भाजपा बनाएगी विस चुनाव की रणनीति

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सहित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रहेंगे   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनंादगांव में 24 और 25 दिसंबर को दो दिवसीय प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होगी। 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय और राज्यभर के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में  सांगठनिक स्तर पर चुनावी मोर्चे का खाका बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा पुरानी हार का हिसाब बराबर करने के लिए सांगठनिक रूप से मजबूत होने की रणनीति के आधार पर चुनावी साल में दाखिल होना चाहती है।  

राजनांदगांव के एक निजी मैरिज हॉल को बैठक के लिए चुना गया है। जिलाध्यक्ष रमेश पटेल की अगुवाई में आला नेताओं का स्वागत-सत्कार किया जाएगा। यह तय माना जा रहा है कि कार्यसमिति में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर विशेषतौर पर मौजूद रहेंगे। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश  संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी बैठक का हिस्सा होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की भी मौजूदगी रहेगी।

बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए सांगठनिक निर्णयों के आधार पर सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए भाजपा पूरा जोर लगाएगी। राजनांदगांव में प्रदेश कार्यसमिति की दूसरी बैठक है। उस दौरान प्रदेश में पार्टी की सरकार थी, लेकिन बदले हुए राजनीतिक परिस्थितियों में हो रही इस बैठक की काफी अहमियत होगी।

यह भी साफ है कि प्रदेश संगठन में गुटबाजी पूरी तरह से हावी है। ऐसे में आपसी सामंजस्य और संतुलन की कमी से राष्ट्रीय नेतृत्व भी प्रदेश के नेताओं से खफा हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं में किसी को भी चेहरा घोषित नहीं करने का मन बना लिया है। यानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बदौलत ही भाजपा कांग्रेस को मात देने के लिए कमर कस रही है। बहरहाल दो दिनी कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई अहम फैसले होंगे। इस आधार पर पार्टी चुनावी साल में सांगठनिक गतिविधियों को धार देगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news