ताजा खबर

साधना ढांड ने सीएम का बनाया स्केच
08-Jan-2023 1:43 PM
साधना ढांड ने सीएम का बनाया स्केच

  उद्यानिकी प्रदर्शनी के मौके पर किया भेंट   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी। 
सीएम भूपेश बघेल ने उद्यानिकी प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर रविवार को कहा कि आज हमें प्रकृति से जुडऩे की सबसे ज्यादा जरूरत है। वैश्विक महामारी कोरोना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस से लोग ज्यादा प्रभावित हुए, वहीं प्रकृति से जुड़े हुए लोगों पर कोरोना का प्रभाव कम पड़ा। कोरोना से उबरने के पश्चात अब लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हुए हैं। इस मौके पर कलाकार सुश्री साधना ढांड ने सीएम को उनका स्केच भेंट भी किया।

ख्याति प्राप्त दिव्यांग सुश्री साधना ढांड ने कला साधना संस्थान चलाती हैं। कई तरह की शारीरिक व्याधियों से पीडि़त होने के बाद भी साधना ढांड ने कला की साधना में अपना पूरा जीवन समर्पित कर रखा है। दिव्यांग साधना ढांड एक बेहतरीन पेंटर, लाजवाब फोटोग्राफर और अकल्पनीय स्क्ल्पचर आर्टिस्ट हैं।
उनके संस्थान में बड़ी संख्या में युवा पेंटिंग का प्रशिक्षण लेते हैं। शनिवार को उन्होंने सीएम को उनका स्केच भेंटकर सौजन्य चर्चा की। प्रदर्शनी में औषधीय पादप बोर्ड द्वारा भी औषधियों पौधों का प्रदर्शन भी किया गया है।

सीएम ने गांधी-नेहरू उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प, फल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के विभिन्न स्टालों में रंग-बिरंगे पुष्प, फल, सब्जी एवं औषधीय पौधों की मनोहारी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का आयोजन ‘प्रकृति की ओर सोसाइटी रायपुर‘ द्वारा किया गया है। उद्यनिकी विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, रायपुर नगर निगम के सहयोग से किया गया है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा ने दिया। मुख्यमंत्री ने इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के आयोजकों तथा निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news