ताजा खबर
तीन पालियों में होंगी रविवि की परीक्षाएं
27-Jan-2023 6:47 PM

रायपुर, 27 जनवरी। रविशंकर विश्वविद्यालय ने मार्च, अप्रैल में वार्षिक परीक्षा लेने का फैसला किया है। डिग्री और पीजी स्तर की परीक्षाएं तीन पालियों में ली जाएंगी। सुबह 7-10, फिर 11-2और 3 से 6 बजे तक होगी।