ताजा खबर

पुलिस इंतजाम ध्वस्त होने के कारण आज की यात्रा रद्द करनी पड़ी: राहुल
27-Jan-2023 7:53 PM
पुलिस इंतजाम ध्वस्त होने के कारण आज की यात्रा रद्द करनी पड़ी: राहुल

खानबल(कश्मीर), 27 जनवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने जम्मू क्षेत्र के बनिहाल से यात्रा की शुरुआत की और एक बुलेटप्रूफ वाहन में जवाहर सुरंग पार करके घाटी के काजीगुंड इलाके में दाखिल हुए, लेकिन इसके बाद 500 मीटर भी नहीं चल सके। उनसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे।

राहुल गांधी को आज वेसू इलाके तक 11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी और फिर उन्हें अनंतनाग में खानबल डाक बंगला में रात्रि विश्राम करना था।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।’’

उनका कहना था, ‘‘मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं। इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी। दूसरे लोगों ने पदयात्रा की।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे। मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ। लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वह रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘सुरक्षा में बड़ी चूक’ करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा टीम जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ बातचीत कर रही है ताकि अगले दो दिनों में सबकुछ सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति की अपनी जगह होती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ खेलना यह दिखाता है कि सरकार निचले स्तर पर उतर गई है।’’

रमेश ने कहा कि भारत ने पहले ही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खो दिया है तथा ऐसे में किसी भी सरकार या प्रशासन को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘किसने आदेश दिया था? इस चूक के लिए जिम्मेदार प्रशासन को जवाब देना चाहिए और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए।’’

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि ‘सुरक्षा में चूक’ इसका संकेत है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन का रुख अनुचित है।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news