ताजा खबर

राहुल गांधी की 'सुरक्षा में चूक', कांग्रेस- विपक्ष का आरोप कश्मीर पहुंचते ही 'टूटा सुरक्षा घेरा', पुलिस ने क्या कहा
27-Jan-2023 9:29 PM
राहुल गांधी की 'सुरक्षा में चूक', कांग्रेस- विपक्ष का आरोप कश्मीर पहुंचते ही 'टूटा सुरक्षा घेरा', पुलिस ने क्या कहा

Twitter/@SupriyaShrinate

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने काफ़िले की 'सुरक्षा में हुई चूक' का मामला उठाते हुए जम्मू और कश्मीर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था 'पूरी तरह ध्वस्त' हो गई. इसे लेकर उन्हें अपनी यात्रा रोकनी पड़ी. राहुल गांधी ने राज्य प्रशासन से मांग की है कि वो अगले दो दिन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें.

वहीं, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा है कि राहुल गांधी की "सुरक्षा में किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं हुई" और दावा किया कि यात्रा को "फूलप्रूफ़ (पुख्ता) सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी."

राहुल गांधी ने कहा, "आज काफी बड़ा रिशेप्सन यात्रा के शुरुआत में हुआ. टनल के बाद जो पुलिस अरेजमेंट (इंतजाम) था, वो बिल्कुल कोलेप्स (ध्वस्त) कर गया. जो पुलिस वाले क्राउड को कंट्रोल करते हैं, रस्सियों को मैनेज करते हैं, वो चले गए या दिखे नहीं. मेरी जो सिक्योरिटी डिटेल थी, उन्होंने मुझे कहा कि हमें आगे नहीं चलना चाहिए. इसलिए हम नहीं चल पाए."

राहुल गांधी ने आगे कहा, "एडमिनिस्ट्रेशन (प्रशासन) की ज़िम्मेदारी है कि जो क्राउड कंट्रोल होता है, पुलिस का जो रोल होता है, उसको गारंटी करें. मुझे मालूम नहीं (ऐसा) क्यों हुआ, कल (शनिवार) और परसों (रविवार को) ऐसा नहीं होना चाहिए."

उमर अब्दुल्लाह ने भी लगाया आरोप

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया.

उमर अब्दुल्लाह ने ट्विटर पर लिखा, "मैं इसका गवाह हूं. राहुल गांधी ने जैसे ही चलना शुरू किया, कुछ ही मिनटों में सुरक्षा चक्र का बाहरी घेरा, जिसे जम्मू और कश्मीर पुलिस संभालती है, ध्वस्त हो गया. "

उन्होंने आगे लिखा, "हम जम्मू से कश्मीर में दाखिल ही हुए थे, हमें 11 किलोमीटर चलना था लेकिन दुर्भाग्य से इसे रद्द करना पड़ा."

भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी को काज़ीगुंड पहुंचने के बाद दक्षिणी कश्मीर के वेसू की ओर बढना था.

कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी को 11 किलोमीटर चलना था लेकिन एक किलोमीटर से कम दूरी तय करने के बाद ही यात्रा रोकनी पड़ी.

पुलिस ने क्या कहा

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कांग्रेस के आरोपों को ख़ारिज किया है और दावा किया है कि यात्रा को पुख्ता सुरक्षा दी जाएगी.

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी, "सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. सीआरपीएफ़ की 15 और जम्मू कश्मीर पुलिस की 10 कंपनी तैनात की गई थीं. "

पुलिस ने कहा है, "यात्रा के मार्ग पर सिर्फ़ उन्हीं लोगों को आने दिया गया था जिनकी पहचान आयोजकों ने की थी और भीड़ में शामिल लोगों को तलाशी के बाद ही जाने दिया गया था."

पुलिस ने दावा किया है, "भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने ये नहीं बताया था कि बनिहाल से बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं. वो सब भीड़ के रूप में जमा थे."

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक यात्रा रोके जाने के बारे में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई थी.

राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई है और इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news