ताजा खबर

गाय के गोबर से चलने वाली सीएनजी कार बनाएगी सुज़ुकी, एनडीडीबी से किया क़रार
28-Jan-2023 2:39 PM
गाय के गोबर से चलने वाली सीएनजी कार बनाएगी सुज़ुकी, एनडीडीबी से किया क़रार

नई दिल्ली, 28 जनवरी । भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी सुज़ुकी मोटर कॉरपोरेशन ने एलान किया है कि वह गाय के गोबर से चलने वाली सीएनजी कार बनाएगी.

एएनआई के अनुसार, कंपनी ने 2030 की विकास रणनीति का एलान करते हुए बताया कि उसने एशिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ एक क़रार किया है.

कंपनी ने कहा कि उसने फ़ुजीसान असागिरि बायोमास में निवेश किया है, जो जापान में गाय के गोबर से निकलने वाली बायोगैस से बिजली बनाती है.

कंपनी ने बताया, ''भारतीय बाज़ार जैसे-जैसे 2030 की ओर बढ़ रहा है, CO2 के कुल उत्सर्जन में वृद्धि रोकना मुश्किल है. हम कार की ब्रिक्री बढ़ाने और CO2 उत्सर्जन घटाने के बीच संतुलन साधने का प्रयास करेंगे.''

कंपनी ने बताया है कि गोबर के बायोगैस का इस्तेमाल सुज़ुकी के सीएनजी मॉडल के लिए किया जा सकता है. सीएनजी कार मार्केट में सुज़ुकी का हिस्सा क़रीब 70 फ़ीसदी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news