ताजा खबर

जामवाल की मौजूदगी में नांदगांव विस की बैठक, रमन भी हुए शामिल
31-Jan-2023 1:45 PM
जामवाल की मौजूदगी में नांदगांव विस की बैठक, रमन भी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सिलसिलेवार सांगठनिक तैयारी जमीनी स्तर पर शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल की मौजूदगी में राजनांदगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक हुई। बैठक में शुरूआती तौर पर कार्यकर्ताओं ने परिचय दिया। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री के तौर पर श्री जामवाल लगातार छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में विधानसभा की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जामवाल जागरूक और प्रशिक्षित कर रहे हैं।

यह बैठक राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग विधानसभा में 2 फरवरी तक आयोजित होगी। इससे पहले स्थानीय भाजपा कार्यालय में औपचारिक रूप से बैठक की शुरूआत हुई। राजनांदगांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं से श्री जामवाल ने परिचय प्राप्त करने के बाद मौजूदा कांग्रेस सरकार के नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना में नाकाम सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने रणनीति बनाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनसमुदाय को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया।  

भाजपा का आरोप है कि राज्यभर में 16 लाख लोगों को पीएम आवास योजना से वंचित रखा गया है। इसके अलावा सरकार के झूठे वादों को लेकर भी मुखर होने की जामवाल ने अपील की। इस दौरान बैठक में खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, योगेश बागड़ी, आलोक बिंदल, इरफान शेख, जैनम बैद, कृष्ण देवांगन, किशुन यदु, शरद सिन्हा समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news