कारोबार

150 बिस्तर एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एंड आईवीएफ रिसर्च सेंटर में मिलेगा हृदय और अन्य बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज
22-Feb-2023 2:28 PM
150 बिस्तर एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एंड आईवीएफ रिसर्च सेंटर में मिलेगा हृदय और अन्य बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज

रायपुर, 22 फरवरी। प्रदेश के चिकित्सा जगत में राजधानी स्थित एस.एम.सी हार्ट इंस्टीटयूट एण्ड आइवीएफ रिसर्च सेंटर ने अपनी कुशल प्रबंधन टीम, किफायती और भरोसेमंद चिकित्सा पद्धति के दम पर आमजनों का विश्वास जीत लिया हैद्य इसी का प्रतिफल है कि अस्पताल का एक और विस्तार एस.एम.सी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के रूप में होने जा रहा है द्य नवनिर्मित अस्पताल का  शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 फरवरी 2023 को शाम 6.30 बजे करेंगे

एस.एम.सी हार्ट इंस्टीटयूट एण्ड आइवीएफ रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर, सुप्रसिद्ध वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश सूर्यवंशी ने बताया कि पांच साल पहले हमने 50 बिस्तर के साथ इस अस्पताल की स्थापना की थीद्य उसके बाद से सफलता के कई कीर्तीमान हमने बनाए हैं ,साथ ही मरीजों का भरोसा भी जीता है. डॉ सूर्यवंशी सालों तक एस्कॉर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

विगत 5 वर्षों में हॉस्पिटल में 5000 एंजियो प्लास्टी, 2000 कार्डियक सर्जरी एवं एक साल से कम उम्र के बच्चों की चिरायु योजना के अंतर्गत 300 जटिल कार्डियक सर्जरी सफलतापूर्वक किया है। राज्य का एकमात्र संस्थान जहां रोटा एब्लेशन एथ्रेक्टॉमी की सुविधा उपलब्ध है। ये संस्थान राज्य स्तर पर जटिल एंजियोप्लास्टी के लिए जाना जाता है।

एस.एम.सी सुपर स्पेशिलिटी 150 बिस्तरों  के हॉस्पिटल की शुरूआत होने 22 फरवरी को होने जा रही है द्य इसमें मरीजों को आईवीएफ रिसर्च के साथ-साथ विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त मल्टीस्पेशलिटी कार्डियक, हाई रिस्क ऑब्स्टेट्रिक, गाइनी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, जनरल न्यूरो सर्जरी, ट्रामा, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, नेफोलॉजी, यूरोलॉजी, गॅस्ट्रोएंटरोलॉजी, इंटेंसिव केयर, फिजियोथेरेपी एवं डायटेटिक्स सेंटर की सुविधाएं मिल सकेंगी

यहां पर अत्याधुनिक तकनीक से तैयार 4 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध है। इसके आगे हम किडनी ट्रांसप्लांट, ज्वाईन्ट रिप्लेसमेंट एवं लीवर ट्रांसप्लांट की भी सुविधा उपलब्ध को विशेष तौर करवाएंगे महिलाओं को पर नि:संतानता रोग के इलाज हेतु आईवीएफ सुविधाओं के साथ सभी गायनी प्रक्रियाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news