कारोबार

विश्व चिंतन दिवस पर मैक में सर्वधर्म प्रार्थना
23-Feb-2023 2:35 PM
विश्व चिंतन दिवस पर मैक में सर्वधर्म प्रार्थना

रायपुर, 23 फरवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर द्वारा चिंतन दिवस का आयोजन किया। लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी पावेल के जन्म दिवस के रूप में 22 फरवरी को पूरे विश्व में विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। लार्ड बैडेन पावेल एवं लेडी पावेल को स्काउट एवं गाइड का जनक माना जाता है, और यह दिन उन्हीं को समर्पित है।

प्रतिवर्ष विश्व चिंतन दिवस को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है, इस वर्ष विश्व चिंतन दिवस की थीम है:- ’’हमारी दुनिया हमारा शांतिपूर्ण भविष्य’’. मेक में भी प्रतिवर्ष इस दिन को बड़े ही धूमधाम से एवं विधिवत मनाया जाता है, साथ ही सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया जाता है।

महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत प्राचार्य डॉ एम एस मिश्रा एवं एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल द्वारा लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी पावेल को माल्यार्पण कर की गई, तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें प्रात: स्मरामी, सरस्वती वंदना, गुरु महिमा, राम धुन, मौन प्रार्थना, शांति पाठ, हर देश में तू हर वेश में तू एवं सभी प्रमुख धर्मों की प्रार्थना की गई।

इस शुभ अवसर पर चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एवं चिंतन दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा दिन है जिस दिन हमें अपने जीवन के बारे में चिंतन करना चाहिए। स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर आदि हमें अनुशासित जीवन जीने के गूढ़ रहस्य बताते हैं एवं जीवन को कैसे सामाजिक सौहार्द के साथ जिया जाए इसके कई मूल मंत्र इसमें छुपे होते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news