कारोबार

न्युवोको ने किया ऑल-वुमन रेडी-मिक्स कांक्रीट प्लांट का उद्घाटन
23-Feb-2023 2:38 PM
न्युवोको ने किया ऑल-वुमन रेडी-मिक्स कांक्रीट प्लांट का उद्घाटन

मुंबई, 23 फरवरी। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और पूर्वी भारत में अग्रणी सीमेंट कंपनी, क्षमता के मामले में, ने गुवाहाटी, असम के बाहरी इलाके में स्थित पमोही गांव में अपना पहला पूर्ण-महिला रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) संयंत्र शुरू किया। न्युवोको रेडी-मिक्स कंक्रीट में भी अग्रणी कंपनी है और पूरे भारत में पचास से अधिक रेडी-मिक्स कंक्रीट संयंत्रों का संचालन करती है।

नए उद्घाटन किये गये रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट में, आठ सदस्यों की एक पूरी महिला टीम संचालित करेगी जो काम की जिम्मेदारियों की एक विस्तृत सीरीज़ को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित है। इन महिलाओं की नौकरी की जिम्मेदारियों में बिक्री, ग्राहक संबंध, वित्त, उच्चतम गुणवत्ता वाले कंक्रीट का निर्माण और इसे हमारे ग्राहकों के उपयोग के स्थान पर पहुंचाना शामिल है।

श्री प्रशांत झा, चीफ कंक्रीट एंड एग्रीगेट्स, न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि न्युवोको हमेशा एक समान अवसर नियोक्ता रहा है। इस सुविधा के संचालन के परिणामस्वरूप, हम अपने संगठन के सभी स्तरों पर एक मजबूत और विविध कार्यबल के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने में सक्षम हैं।
एक ऐसे इंडस्ट्री में जहां परंपरागत रूप से पुरुषों का वर्चस्व रहा है, न्युवोको आने वाले वर्षों में नए स्थानों पर और अधिक सभी-महिला रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट खोलकर इस बिजनेस मॉडल को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध है।"

न्युवोको का रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) व्यवसाय ग्राहकों की एक विस्तृत सीरीज़ के लिए ठोस समाधान प्रदान करता है, जिसमें डेवलपर्स, छोटे ठेकेदार, बिल्डर, आर्किटेक्ट, सरकारी एजेंसियां और आम जनता शामिल हैं। इस व्यवसाय ने पिछले कुछ वर्षों में कई ऐतिहासिक परियोजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिनमें नजरुलतीर्थ, लोढ़ा वर्ल्ड वन, अमृतसर एंट्री गेट, एक्वाटिक गैलरी और क्षेत्र में कई मेट्रो रेल परियोजनाएं शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news