कारोबार

सामाजिक पहल अंतर्गत टीबी ग्रसितों को मासिक पोषण किट देगा सुयश हॉस्पिटल
24-Feb-2023 3:05 PM
सामाजिक पहल अंतर्गत टीबी ग्रसितों को मासिक पोषण किट देगा सुयश हॉस्पिटल

रायपुर, 24 फरवरी।  रायपुर स्तिथ सुयश हॉस्पिटल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 50 मरीज, सुयश हॉस्पिटल के कंसलटेंट डॉ राहुल अहलूवालिया जी ने 20 एवं डॉ गुंजन अग्रवाल जी ने 5 मरीजों का मासिक पोषण किट का भार उठाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नितिन गोयल,डॉ विवेक केशरवानी,एवं डॉ मनोज लाहोटी उपस्थित थे।

सुयश हॉस्पिटल के समस्त कंसलटेंट के साथ सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में टीबी के मरीजों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सुयश हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ विवेक केशरवानी एवं डॉ नितिन गोयल जी द्वारा मरीजों को प्रथम तीन माह का मासिक पोषण किट वितरण किया गया। इसी क्रम में डॉ नंदिता केशरवानी जी डॉ राहुल अहलूवालिया जी डॉ गुंजन अग्रवाल जी ने भी मरीजों को प्रथम तीन माह का मासिक पोषण किट वितरण किया।

डॉ विवेक केशरवानी जी ने कहा की सुयश हॉस्पिटल परिवार सामाजिक दाइत्व का निर्वाहन करने के लिए कटिबद्ध है और देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री का जो लक्ष्य है टीबी मुक्त समाज, उसे पूरा करने में सुयश हॉस्पिटल परिवार हमेशा अग्रसर रहेगा और उन्होंने मरीजों को मार्गदर्शन भी दिया की वे अपने स्वास्थ की देखभाल किस तरह कर सकते है, स्वछता से रहे और पौस्टिक आहार का सेवन करे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news