कारोबार

एनएमडीसी में जीईएम अनुबंध-प्रबंधन पर संवाद
25-Feb-2023 2:24 PM
एनएमडीसी में जीईएम अनुबंध-प्रबंधन पर संवाद

हैदराबाद, 25 फरवरी। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, एनएमडीसी ने शुक्रवार को हैदराबाद में अपने मुख्यालय में कस्टमाइज बोलियों पर फोकस सहित जीईएम अनुबंधों और प्रबंधन पर परस्पर संवाद सत्र का आयोजन किया।
श्री प्रकाश मिरानी, संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सीईओ,जीईएम, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार इस सत्र के प्रमुख वक्ता थे।

श्री बी. विश्वनाथ, सीवीओ, एनएमडीसी और अधिशासी निदेशक कार्मिक, श्री प्रवीण कुमार ने जीईएम पारिस्थितिकी तंत्र में कंपनी की बढ़ती हुई खरीद हिस्सेदारी पर प्रकाश डाला और ज्ञान प्राप्त करने तथा रचनात्मक फीडबैक देने के लिए सभी परियोजनाओं से उपस्थित कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।

एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023 में अब तक गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस के माध्यम से 665 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की है। स्टील पीएसई में स्टेट माइनर के जीईएम खरीद प्रतिशत में सबसे तेजी से वृद्धि हो रही है।
ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए, श्री प्रकाश मिरानी ने कहा कि जेम पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और मजबूती में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने एनएमडीसी को अपने सबसे बड़े खरीद भागीदारों में से एक बनाने के अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए जीईएम को अधिक प्रभावी और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने की निरंतर प्रक्रिया के लिए फीडबैक और इनपुट आमंत्रित किए।

जीईएम के माध्यम से भविष्य की खरीद को बढ़ाने के लिए भारत भर में एनएमडीसी के सभी परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने उक्त सत्र में भाग लिया।
एनएमडीसी अपने विक्रेताओं, विशेष रूप से एमएसएमई को राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल पर सूचीबद्ध करने और जीईएम द्वारा
प्रदान की जाने वाली दक्षता और पारदर्शिता का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news