ताजा खबर

एपीपीएससी, एपीएसएसबी घोटालों के सिलसिले में अरुणाचल में विभिन्न स्थानों पर ईडी की छापेमारी
24-Mar-2023 8:36 PM
एपीपीएससी, एपीएसएसबी घोटालों के सिलसिले में अरुणाचल में विभिन्न स्थानों पर ईडी की छापेमारी

ईटानगर, 24 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एपीएसएसबी) घोटाले और एपीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के सिलसिले में पापुम पारे जिले में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने एपीएसएसबी घोटाले और अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) प्रश्न पत्र लीक मामलों की जांच करते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत छापेमारी की।

ईडी ने ट्वीट किया, “ईडी ने एपीपीएसबी घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 और भारतीय दंड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत विशेष जांच सेल (एसआईसी) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए, 2002 के तहत जांच शुरू की। इसके अलावा एपीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम , 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत एसआईसी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामले की जांच भी शुरू की गई।”

एजेंसी ने दावा किया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान उसे अपराध में इस्तेमाल हुए दस्तावेज और 1.41 करोड़ रुपये बरामद हुए।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने एपीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले के मुख्य आरोपी ताकेत जेरंग के घर पर छापेमारी की।

जेरंग 2014 से एपीपीएससी से जुड़े सभी घोटालों का मुख्य आरोपी है।

सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने कथित तौर पर उसके आवास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं और दस्तावेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं।

एक अन्य मामले में, ईडी ने कथित तौर पर एपीएसएसबी घोटाले के संबंध में कैप्टर रिंगू और उसके रिश्तेदारों के खातों को सील कर दिया है।

इस मामले की जांच कर रहे एसआईसी ने नवंबर 2020 में 19 लोगों को के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news