ताजा खबर

मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के बाद मानहानि का एक अन्य मामला चर्चा में आ गया है.
शुक्रवार को नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ दर्ज कराए गए मानहानि के एक मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
अपनी शिकायत में शेखावत का दावा है कि गहलोत ने उन्हें संजीवनी घोटाले में ‘अभियुक्त’ करार दिया.
कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को उन तथ्यों की जांच करने का निर्देश दिया है, जो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस आपराधिक मानहानि मामले में अशोक गहलोत के खिलाफ उठाए हैं.’’
अदालत ने कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संजीवनी घोटाले को लेकर शेखावत के बारे में की गई कथित टिप्पणी में उठाए गए तथ्यों की जांच की जाए.’’(bbc.com/hindi)