ताजा खबर

मुखबिरी का आरोप, सुकमा में ग्रामीण की नक्सल हत्या
29-Mar-2023 1:31 PM
मुखबिरी का आरोप, सुकमा में ग्रामीण की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च।
बीती रात सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ग्रामीण की नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए घर से कुछ दूरी में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से जाते-जाते नक्सली पर्चा भी फेंकते हुए उसके भाई को भी समझाइश देते हुए चले गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई, वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे भाई मडक़म रमेश ने बताया कि मंगलवार की रात को घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोए हुए थे, इसी दौरान कुछ नक्सली उनके घर पहुंचे, और मडक़म राजू को घर से कुछ ही दूरी पर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी फेंका। इस पर्चे में भेज्जी थाना क्षेत्र के ओन्धेरपारा निवासी मडक़म राजू को बीते 3 वर्षों से पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए मुखबिरी का काम छोडऩे के लिए नक्सलियों के द्वारा कई बार  समझाइश भी देने की बात भी कही। मडक़म राजू ने नक्सलियों के फरमान को न मानते हुए मुखबिरी का काम नहीं छोड़ा, बल्कि भेज्जी थाना प्रभारी के साथ और मुखबिरी के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसे देखते हुए नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने मौत का फरमान जारी कर दिया और मडक़म राजू की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

हत्या के बाद मृतक राजू के छोटे भाई मडक़म रमेश को  चेतावनी भी दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वापस चले गए। इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद  जवानों को घटनास्थल भेजा गया।
इस मामले में सुकमा एसपी सुनील शर्मा का कहना है कि नक्सली अब खात्मा की ओर है, इसलिए गरीब आदिवासियों को डराने के साथ ही हत्या कर रहे हैं। पुलिस ने नक्सलियों से अपील की है कि गरीब आदिवासियों को न सताया जाए। ग्रामीण आदिवासी की हत्या में शामिल नक्सलियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाएगा। कोंटा एरिया कमेटी के एलएसओ कमांडर वट्टी भीमा पुलिस के टारगेट में है और जल्द ही पुलिस उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news