ताजा खबर

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया है.
उन्होंने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कहा, "ईडी और सीबीआई ने देश के सभी भ्रष्ट लोगों को एक पार्टी में ला दिया है. ईडी-सीबीआई ने छापा मारकर उनके सिर पर बंदूक रख दी और उनसे पूछा कि वे जेल जाना चाहते हैं या भाजपा में?"
उन्होंने कहा, "समय एक जैसा नहीं रहता है. समय बदलता है. आज उनकी सरकार है. आज मोदी जी प्रधानमंत्री हैं. हमेशा तो नहीं रहेंगे. कभी न कभी तो जाएंगे ही. उस टाइम भारत भ्रष्टाचार मुक्त होगा. कैसे?"
उन्होंने कहा, "जितने चोर उचक्के हैं, सारे एक ही कमरे में हैं. उनको पकड़ने में बड़ी आसानी होगी. सारे लोगों को ईडी-सीबीआई दिखाकर सारे देश के लुटेरों को इन्होंने अपनी पार्टी में इकट्ठा कर लिया. जिस दिन इनकी सरकार जाएगी और मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं होंगे, बीजेपी वालों को जेल में डाल दो, देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा." (bbc.com/hindi)