कारोबार

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए निगरानी तंत्र गठित करने कैट की मांग
07-Apr-2023 2:48 PM
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए निगरानी तंत्र गठित करने कैट की मांग

रायपुर, 7 अपै्रल। कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ओटीटी प्लेटफार्म पर सरकार द्वारा उनकी लगाम कसने पर ज़ोर देते हुए कहा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इन प्लेटफार्म पर जो कुछ अवांछनीय परोसा जा रहा है,  अब उसको रोका जाना ज़रूरी है।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी  एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी  ने कहा की केवल यही काफ़ी नहीं है बल्कि ’इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा ओटीटी प्लेटफार्म को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क़ानून की धारा 79 के अंतर्गत  मध्यस्थ का लाभ लेने से भी रोका जाना ज़रूरी है क्योंकि यदि कोई शिकायत सही पाई भी गई तो ये सोशल प्लेटफार्म मध्यस्थ की आड़ लेकर बच जाएँगे।

यह देखा गया है कि पूर्व में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य वर्गों की कम्पनियों ने इस धारा का सहारा लेते हुए उनके खिलाफ़ हुई शिकायतों से पल्ला झाड़ लिया था।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने यह भी कहा की सरकार को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी तुरंत ध्यान देना चाहिए जहां जमाने भर की अश्लीलता अपने चरम पर है लेकिन उनको देखने वाला कोई तंत्र नहीं है।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने ज़ोर देकर कहा की हमें यह नहीं भूलना चाहिए की ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विदेशी कंपनियों के हाथों की कठपुतली है और उन्हीं के इशारों पर नाचते हैं जबकि भारत जैसे देश में जहां सदैव संस्कृति, सभ्यता और संस्कार का बोल बाला रहता हैं वहाँ पिछले वर्षों में इन सोशल प्लेटफार्म ने भारतीय  परंपराओं के ऊपर सीधा आघात पहुँचाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news