कारोबार

जटिल लिवर रोगों के इलाज में उच्च स्तरीय सफलता से हमने बनाई अग्रणी हॉस्पिटल की पहचान-डॉ. दवे
20-Apr-2023 2:30 PM
जटिल लिवर रोगों के इलाज में उच्च स्तरीय सफलता से हमने बनाई अग्रणी हॉस्पिटल की पहचान-डॉ. दवे

लिवर रोगों से उभरे मरीजों को मिली जागरूकता

रायपुर, 20 अप्रैल। प्रतिवर्ष विश्व लिवर दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें लिवर के स्वास्थ्य व देखभाल संबंधी जागरूकता का संदेश आम लोगों तक पहुँचाया जाता है। लिवर की बीमारियों से पीडि़त मरीजों की चिकित्सा, सर्जरी व ट्रांसप्लॉट के बाद स्वास्थ्य लाभ प्राप्त मरीजों के लिये रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द्वारा हॉटल आई.वी.वाय. में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में लिवर के इलाज से स्वास्थ्य लाभ कर चुके 100 से अधिक मरीजों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसमें आये स्वस्थ्य हुए मरीजों ने डांस व क्विज में भाग लिया और उन्हें उपहार भी वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे व लिवर डिपार्टमेंट के डॉ. संदीप पाण्डेय, डॉ. ललित निहाल, डॉ. अजित मिश्रा एवं डॉ. धीरज प्रेमचंदानी उपस्थित थे।

डॉ. संदीप दवे मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर ने उपस्थित स्वस्थ्य हो चुके मरीजों को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होने कहा कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिल में लिवर का बीमारियों की चिकित्सा, सर्जरी एवं ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं और लिवर के जटिल मरीजों के इलाज में उच्च स्तरीय सफलता के कारण हम अग्रणी हॉस्पिटल के रूप में पहचान बनाये हुए है ।
डॉ. संदीप पाण्डेय वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ ने लिवर की बीमारियों से बचने हेतु लिवर के स्वास्थ्य व देखभाल संबंधित जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news