कारोबार

3 हजार से लेकर 10 लाख तक का मिला फायदा
20-Apr-2023 2:31 PM
3 हजार से लेकर 10 लाख तक का मिला फायदा

ऑटो एक्सपो में रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट, जमकर खरीदी

रायपुर, 20 अप्रैल। स्थानीय साइंस कालेज मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो में हर दिन नए लोग पहुंचे, नई गाडिय़ां खरीदी, रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का लाभ लिया, कुछ आफर डीलर्स व कंपनी अपनी ओर से भी दे रहे थे।
बाइक भी खरीदी-कार भी खरीदे,डीलर्स इतनी सहुलियत दे रहे थे कि रविवार को एक्सपो के साथ उन्होने शहर के अपने सभी शो रूम भी खुले रखे। वहीं लोग इस बात को लेकर खुश थे कि एक्सपो में आकर खरीदी करने पर उन्हे एक अच्छी बचत का लाभ मिला।

एडवांस फीचर, न्यू लुक, खुबसूरत कलर के साथ जहां डीजल-पेट्रोल गाडिय़ां कस्टमर ने पसंद किया वहीं इलेक्ट्रिक माडल में उन्हे जो पसंद आया बुक कराया। एक्सपो के दौरान हजारों गाडिय़ां बिक गईं। कुछ ने बुकिंग कराकर भी छोड़ दिया है इसलिए कि अक्षय तृतीया की शुभ मुहूर्त पर वे घर ले जायेंगे या इस दिन से शुरू हो रहे वैवाहिक सीजन के लिए वे शो-रूम से गाडिय़ां उठा लेंगे।

कंपनी डीलर्स हर सहयोग के लिए तत्पर थे बस उनका एक ही लक्ष्य था राज्य सरकार ने पहली बार रोड टैक्स में जो छूट दिया उसका लाभ कस्टमर एक्सपो में बुकिंग कराकर उठायें।
इससे उन्हे औसतन वाहनों की कीमत पर 3 हजार से लेकर 10 लाख तक का फायदा हो रहा था। मंगलवार को देर शाम क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि होंगे स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव एवं विशेष अतिथि के रूप में खाद्य व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत व पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया उपस्थित रहेंगे।

चूंकि ऑटो एक्सपो 18 अप्रैल तक संचालित  हैं, इसलिए अब कल मंगलवार को अंतिम तीन दिन होगा जब किसी भी सेगमेंट की वाहन खरीदी पर इस मौके का लाभ ले सकते हैं।
रायपुर ऑटो मोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग व सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि चूंकि ऑटो एक्सपो में प्रदेश के किसी भी हिस्से से आकर कस्टमर गाडिय़ां खरीद सकते थे और 50 फीसदी रोड टैक्स में छूट का लाभ ले सकते हैं इसलिए पहली बार एक्सपो में ग्रामीण तबके के लोग भी खरीदी करने पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news