कारोबार

लक्ष्य प्राप्ति के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जरूरी-डॉ. शर्मा
21-Apr-2023 2:17 PM
लक्ष्य प्राप्ति के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जरूरी-डॉ. शर्मा

मैक कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर

रायपुर, 21 अप्रैल। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है किसी भी व्यक्ति का मानसिक विकास तब तक पूर्ण नहीं हो सकता जब तक कि उसका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक ना हो।

एक समय था जब बीमारियों की उम्र तय हुआ करती थी बदलते परिवेश, बदलते वातावरण, प्रदूषण एवं अव्यवस्थित जीवन शैली के चलते बड़ी उम्र में होने वाली बीमारियों ने आज युवाओं को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जिसमें युवाओं को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों को भी -हजयेलना पड़ता है। बीमारियों के बचाव से ज्यादा जरूरत है बीमारियों से बचाव की और यह तभी संभव है जब समय-समय पर सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप करवाया जाए।  इसी के मद्देनजर मैक कॉलेज में मैक प्रबंधन के द्वारा समय-समय पर हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया जाता है। इसी कड़ी में मेडिसाइन हॉस्पिटल के सौजन्य से कैम्प आयोजित किया।

जिसमें शरीर विज्ञान से जुड़े लगभग सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों को जिसमें डॉ. सुशील शर्मा (आर्थोपेडिक), डॉ. स्नेहा साहू (डाइट एवं न्यूट्रिशन), डॉ. प्रकाश पटेल (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. राधेश्याम चौरसिया (डेंटिस्ट), डॉ. साक्षी शुक्ला (ग्यानकोलॉजिस्ट) ने अपनी सेवाएं दी।

तथा छात्र-छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया।
स्वास्थय शिविर कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल जी एवं श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राजेश अग्रवाल ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित जो भी अच्छी जानकारी मिले उसे अपनाना चाहिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तभी जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बना रह सकता है। चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि आज का युवा अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देता जो कि बेहद जरूरी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news