कारोबार

राजकुमार कॉलेज में अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा में खैरागढ़ ट्रॉफी पर बिक्रम दल का कब्जा
22-Apr-2023 1:50 PM
राजकुमार कॉलेज में अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा में खैरागढ़ ट्रॉफी पर बिक्रम दल का कब्जा

रायपुर, 22 अप्रैल। राजकुमार कॉलेज, रायपुर में विगत दो दिनों से आयोजित अंतर्दलीय नाट्य स्पर्धा का आज समापन हुआ।
बिक्रमदल ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर खैरागढ़ के मेजर राजा बहादुर बिरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा प्रदत्त खैरागढ़ ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा चार दलों, क्रमश:, आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा के विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी के चार नाटकों का मंचन किया गया।

दूसरे दिन हिंदी के सुप्रसिद्ध कथाकार ‘सुदर्शन’ की कृतियों पर आधारित चार हिंदी नाटकों की प्रस्तुति हुई।  ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी अभिनय कला दिखाने का सुअवसर प्राप्त होता है।

प्रथम दिवस पर अंग्रेज़ी के चार नाटकों द ट्वेलव प्रिंसेस सीक्रेट क्वेस्ट, हाउ मच लैंड डज़ अ मैन नीड, पिगमलिअन और द कैंटरविल्ले घोस्ट का मंचन हुआ।  द्वितीय दिवस पर नाटक छाया, संन्यासी, मातृस्नेह व माया नाटकों का मंचन हुआ।

प्रथम दिवस के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. चितरंजन कर, डॉ. बसुमती नाडिग और डॉ. दीपाली चौधरी थे तथा द्वितीय दिवस के निर्णायक मंडल के सदस्य श्री अनिल श्रीराम कालेले, श्री वाहिद शरीफ़ और डॉ. अनुराधा दुबे थे। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थी कलाकारों,शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों के योगदान की प्रशंसा करते हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news