कारोबार

सीवीआरयू को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सीएसआर अवार्ड
25-Apr-2023 2:25 PM
सीवीआरयू को शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य  के लिए मिला सीएसआर अवार्ड

 कंपटीशन सक्सेस रिव्यू पब्लिकेशन गु्रप  के एमडी ने कुलपति को प्रदान किया 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 अप्रैल।
कंपटीशन सक्सेस रिव्यू पब्लिकेशन गु्रप ने डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड प्रदान किया है। यह गु्रप शिक्षा, शोध, उद्यमिता, समाज कार्य, स्वास्थ्य, प्रबंधन, नवाचार सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों में प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले उच्च शिक्षा संस्थानों को यह अवार्ड प्रदान करता है। 

दिल्ली में एक भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे को संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एसके सचदेवा ने यह अवार्ड प्रदान किया।

कुलपति प्रो. दुबे ने बताया कि कंपटीशन सक्सेस रिव्यू पब्लिकेशन गु्रप द्वारा 1964 से उच्च शिक्षा संस्थानों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित किया जाता है। यह देश का प्रतिष्ठित संस्थान है, जो शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहा है। सीएसआर पब्लिकेशन द्वारा शिक्षा संस्थानों का सर्वे किया गया, जिसमें बारीकी से उनके कार्यों को परखा गया। कार्यों की सार्थकता और वास्तविक मायने में उसके कितने प्रभाव हुए हैं, इस आधार पर डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय को चयनित किया गया।  

23 अप्रैल को देशभर के चयनित शिक्षण संस्थान आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान आईआईटी, आईआईएम, बिजनेस स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित देश के अनेक विश्वविद्यालय शामिल हुए। इस उपलब्धि पर कुलसचिव गौरव शुक्ला ने पूरे विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news