कारोबार

संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का आईआईएम रायपुर ने दिया सम्मान
08-May-2024 1:34 PM
संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों का आईआईएम रायपुर ने दिया सम्मान

रायपुर, 8 मई। भारतीय प्रबंध संस्थान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया, जो संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ईमानदार कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए था। इस कार्यक्रम का आयोजन भा.प्र.सं. रायपुर कैंपस क्लब कमेटी - संगवारी ने किया।

संस्थान ने बताया कि यह कार्यक्रम भा.प्र.सं. रायपुर के परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था, जिसमें भा.प्र.सं. रायपुर के कई कर्मचारी और श्रमिकों के साथ प्रोफेसर राम कुमार काकानी, भा.प्र.सं. रायपुर के प्रतिष्ठित निदेशक, द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। इस प्रतीकात्मक संकेत ने श्रमिकों के अथक प्रयासों को स्वीकार करने और उनका सम्मान करने, उन्हें उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित एक दिन की शुरुआत को चिह्नित किया।

संस्थान ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान, दर्शकों को भा.प्र.सं. रायपुर के प्रतिभाशाली कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद मिला। यहां, चर्चित कविता पाठ, मंत्रमुग्ध संगीत अभिनय, और गतिशील नृत्य रचनाएँ शामिल थीं, जिसमें जीवंत छत्तीसगढ़ी नृत्य, एक जोशीला रामायण स्किट, और आत्मिक गाने शामिल थे, जो भा.प्र.सं. समुदाय की विविधता को दिखाते थे।

संस्थान ने बताया कि उनकी मेहनत और समर्पण के प्रति सराहना के एक प्रतीक के रूप में, प्रत्येक श्रमिक को एक स्मारिक प्रस्तुत किया गया, जो संस्थान के अनमोल योगदान के लिए संस्थान की ओर से आभार प्रकट करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news