कारोबार

द ग्रेट इंडिया स्कूल में सनातन अष्ट देवालय की प्राण प्रतिष्ठा
26-Apr-2023 3:15 PM
द ग्रेट इंडिया स्कूल में सनातन अष्ट देवालय की प्राण प्रतिष्ठा

रायपुर, 26 अप्रैल। मंदिर हसौद रायपुर स्थित द ग्रेट इंडिया स्कूल परिसर श्रीनाथपुरम यज्ञग्राम गोढी में शहीदों की गैलरी एवं ऊंची दीवारों पर श्री रामचरितमानस की झांकियों के बीचों-बीच श्री सनातन अष्टदेवालय जिसमें श्री गणेश, माता लक्ष्मी मां सरस्वती, श्रीराम झांकी, राधा- कृष्ण एवं शिवलिंग देवी देवताओं की ऊंची-ऊंची संगमरमर की मूर्तियों को प्रतिष्ठित करके उन्हें वस्त्रों और आभूषणों से सुशोभित किया गया।

 तत्पश्चात इष्ट देवी-देवताओं एवं कुल देवताओं का आह्वान करते हुए संस्था के चेयरमैन आचार्य सुरेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय परिवार के साथ हवन किया । परिसर में अंदर जाते साथ ही मंदिर,रामचरित मानस की झांकियों एवं शहीदों की गैलरी के बीच अष्ट सनातन देवालय, प्राकृतिक सुंदरता के बीच अनेक शहीदों की प्रतिमा एवं विद्यालय के प्रांगण में गौशाला को देखकर ऐसा अलौकिक अनुभव होता है  कि इस विद्यालय में पढऩे वाले  स्टूडेंटस एवं उन्हें ज्ञान देने वाले टीचर्स बड़े भाग्यशाली है जिन्हें विद्यालय के संस्कार एवं संस्कृति सीखने का प्रतिदिन अवसर मिलता है।

विद्यालय में निर्मित इस अष्टदेवालय के बारे में संस्था के संस्थापक आचार्य सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह मंदिर अपनी तरह का देश का अनूठा मंदिर है जहाँ एक ओर देवों की प्रतिमाएं तो है ही साथ में फ़ोटो गैलरी में रामायण और महाभारत के चित्र एवं 100 से भी ज़्यादा भारत के वीर शहीदों की चित्र प्रदर्शित है, यह मंदिर निरंतर राष्ट्रप्रेम एवं धर्म के साथ राष्ट्र प्रेम के प्रेरणा हमेशा देता रहेगा।

विधि विधान के साथ यह चार दिवसीय कार्यक्रम 24/4/2023 को पूरा हुआ जिसमें सर्वप्रथम परशुराम जयंती ,वेदी पूजा, नगर भ्रमण, बारात एवं तत्पश्चात देव प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।आज समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के लिए  देव- दर्शन एवं साथ ही भंडारा का आयोजन किया। इस अवसर पर सपरिवार भक्तजनों ने देव -दर्शन किया एवं देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

इस विशेष आयोजन के  मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भजनों

 एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, स्कूल परिवार ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news