कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का तिमाही लाभ बढक़र 840 करोड़ हुआ
26-Apr-2023 3:19 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का तिमाही लाभ बढक़र 840 करोड़ हुआ

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज आय में वृद्धि और अशोध्य ऋणों में कमी के द्वारा सोमवार को मार्च तिमाही में दुगनी से अधिक वृद्धि दर्ज करते हुए रु.840 करोड़ का निवल लाभ रिपोर्ट किया है।

 बैंक ने एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में रु.355 करोड़ का निवल लाभ अर्जित किया था। बैंक का निवल लाभ 31.03.2022 को समाप्त वर्ष के रु.1152 करोड़ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 125.96 प्रतिशत  बढक़र रु.2,602 करोड़ हो गया।

मार्च, 2023 की समाप्ति पर जहां कुल व्यंवसाय 21.23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु.4,09,202 करोड़ रहा, सकल अग्रिम 29.49 प्रतिशत बढकर रु.1,75,120 करोड़ हो गए और कुल जमाराशियां 15.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु.2,34,083 करोड़ हो गईं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने विनियामक कथन स्वरूप बताया कि कुल आय, विगत वर्ष के रु.3949 करोड़ की तुलना में तिमाही के दौरान बढकर रु.5317 करोड़ हो गई।  समीक्षाधीन अवधि के दौरान ब्याज आय बढक़र रु.4,495 करोड़ हो गई।

 जो विगत वर्ष इसी तिमाही में रु.3,426 करोड़ थी।  बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के निवल लाभ में से प्रति शेयर रु.1.30 अथवा रु.10 अंकित मूल्य के 13 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की है।

मीडिया को संबोधित करते हुए बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक श्री ए. एस. राजीव ने कहा कि मार्केट विनियामक सेबी के न्यूनतम जन शेयरधारिता (एमपीएस) मानदंडों की पूर्ति हेतु चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान शेयरों की बिक्री के माध्यम से रु.1000 करोड़ जुटाने की बैंक की योजना है।

 

उन्होंने कहा कि मार्केट की स्थिति के आधार पर फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) या क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) द्वारा और रु.1000 करोड़ जुटाए जाएंगे।

 

पिछली तिमाही में ही बैंक रु.1000 करोड़ के शेयर बिक्री की योजना के साथ तैयार था।

विकास योजनाओं के बारे में बताते हुए श्री ए.एस. राजीव ने कहा कि, चालू वर्ष में बैंक के ऋणों में 20-22 प्रतिशत वृद्धि तथा जमाराशियों में 14-16 प्रतिशत की वृद्धि अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 24 की समाप्ति तक रु.5 लाख करोड़ के कुल व्यवसाय की प्राप्ति का बैंक का लक्ष्य है।

सकल अनर्जक आस्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2023 को घटकर सकल अग्रिमों का 2.47 प्रतिशत हो गईं जो कि मार्च 2022 की समाप्ति पर 3.94 प्रतिशत थीं।

निवल एनपीए भी घटकर अग्रिमों का 0.25 प्रतिशत हो गया जो कि 2022 की समाप्ति पर 0.97 प्रतिशत था। प्रावधान कवरेज अनुपात 31.03.2022 के 94.79त्न की तुलना में सुधरकर 31.03.2023 को 98.28त्न रहा।

अशोध्य ऋण अनुपात में गिरावट ने वित्तीय वर्ष 23 की चौथी तिमाही के लिए एनपीए के प्रावधानों को विगत वर्ष के रु.568 करोड़ की तुलना में रु.545 करोड़ तक कम करने में मदद की।

निदेशक मंडल ने 2023-24 में एफपीओ/ राइट्स इश्यू/ क्यूआईपी/ प्रेफरेंशियल इश्यू या किसी अन्य मोड या संयोजन के माध्यम से रु.7,500 करोड़ तक की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की।

इसके अतिरिक्त, श्री राजीव ने कहा कि जहां तक पूंजी की आवश्यकता का संबंध है, बैंक के पास पर्याप्त पूंजी उपलब्ध है।

जुटाई गई अतिरिक्त पूंजी आगामी 2-3 वर्षों के लिए 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर बनाए रखने में सक्षम होगी।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढक़र 18.14 प्रतिशत हो गया जो कि मार्च 2022 की समाप्ति पर 16.48 प्रतिशत था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news