राष्ट्रीय

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई ने इंडिया अहेड के अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया
15-May-2023 4:33 PM
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई ने इंडिया अहेड के अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार किया

 नई दिल्ली, 15 मई | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच के सिलसिले में सोमवार को इंडिया अहेड के अरविंद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सिंह ने हवाला माध्यमों से 17 करोड़ रुपये साउथ ग्रुप को भेजे थे।


आज ही उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई इस मामले में उनके हिरासत की मांग करेगी।

सीबीआई ने इस मामले में एक आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।

पूरक आरोपपत्र दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर किया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news