ताजा खबर

वाहन की ठोकर से भालू की मौत
27-May-2023 3:58 PM
वाहन की ठोकर से भालू की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 27 मई।
आज सुबह ग्राम डुमाली के पास एक भालू की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। भालू पास के ही एक तालाब किनारे मृत पड़ा हुआ मिला। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

गर्मी के दिनों में भालू पहाड़ से निकलकर भोजन-पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर पहुंच रहे हैं। सुबह-सुबह गांववालों से वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक भालू तालाब किनारे गिरा पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर मृत भालू को पशु चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम में भालू के वाहन से टकराने के चोट के निशान मिले। 

ग्रामीणों ने बताया कि भालू आसपास घूमते रहते हैं। वाहन की ठोकर से भालू को चोट लगी थी, जो तालाब के पास जाकर मौत हो गई। 

ज्ञात हो कि एक दिन पहले पहले कांकेर के समीप गोविंदपुर में बीच सडक़ पर भालू को देखकर लोग दहशत में आ गए। भरी दोपहरी में भालू को रोड पार करते देखकर ट्रैफिक जाम सा हो गया था। लोगों ने उसका वीडियो बनाकर खूब शेयर किया। जब भालू ने सडक़ पार कर लिया, तब जाकर सडक़ पर यातायात शुरू हुआ। गुरुवार को भी गोविंदपुर के पास पहाड़ी से एक भालू उतरकर आबादी वाले इलाके में घुस आया था। वह काफी देर तक सडक़ के किनारे ही घूमता रहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news