ताजा खबर

पहलवानों के समर्थन में हो रही खाप महापंचायत में हंगामा
02-Jun-2023 5:00 PM
पहलवानों के समर्थन में हो रही खाप महापंचायत में हंगामा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के समर्थन में हो रही बैठक में हंगामा हुआ है.

सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरों में कुछ लोग आपस में धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि, अभी हंगामे की वजह साफ नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत को लेकर कुछ नेता नाराज हो गए जिसके बाद पंचायत का माहौल थोड़ा गर्म हो गया.

पंचायत में मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने सभी को शांत करने की कोशिश भी की है.

एक दिन पहले खाप और किसान नेताओं ने मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में खाप पंचायतकी थी.

इस खाप पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत ने कहा था, ‘हम शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बात कह रहे हैं. यहां पर भी बहुत फ़ैसले हुए जिसे सुरक्षित रखा गया है. एक फ़ैसला ये हुआ है कि हम राष्ट्रपति से मिलेंगे.’

राकेश टिकैत का कहना था कि बाकी के फैसले शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में लिए जाएंगे.

उनका कहना था, "ये लड़ाई लड़ी जाएगी. खाप पंचायत और ये लड़कियां हारेंगी नहीं, ये लड़ाई लड़ी जाएगी. उनके साथ अन्याय नहीं होगा.”

पहलवानों ने बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं.

वहीं बृजभूषण सिंह का कहना है, ''मैंने पहले भी कहा है कि मेरे ख़िलाफ़ एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा. मैं अपनी बात पर कायम हूं. कोई क्या कह रहा है, इससे प्रभावित होकर मुझसे सवाल न पूछें.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news