ताजा खबर
आईटीआई पास आऊट युवकों के लिए बड़ा मौका ।
10-Jun-2023 11:54 AM

रायपुर,10 जून 2023/। दपूमरे रायपुर मंडल और डब्ल्यू आर एस रायपुर में आईटीआई पास आऊट युवकों के लिए बड़ा मौका । रेल मंडल में 696 और डब्ल्यू आर एस में 337 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती की जानी है। पूर्व सैनिकों के लिए भी कुल 105 पद रखे गए हैं। इसके लिए 22 जून को रात 12 बजे तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे ।