ताजा खबर

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा देते हुए क्या कहा?
10-Jun-2023 1:12 PM
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा देते हुए क्या कहा?

बोरिस जॉनसन पर 2020 में कैबिनेट रूम में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जुर्माना लगाया गया थाImage caption: बोरिस जॉनसन पर 2020 में कैबिनेट रूम में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जुर्माना लगाया गया था

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें संसद से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया.

उन पर कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री रहते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऑफिस में पार्टी करने के आरोप लगे थे, जिसे लेकर जांच चल रही है.

उन्होंने जांच करने वाली कमेटी को कंगारू कोर्ट कहते हुए कहा कि उनका मकसद तथ्यों की अनदेखी कर सिर्फ मुझे दोषी ठहराना है.

वहीं कमेटी का कहना है कि उसने तय नियमों का पालन किया है.

कमेटी में ज्यादातर कंजर्वेटिव सांसद हैं. कमेटी का कहना है कि वह सोमवार को अपनी जांच खत्म करेगी, जिसके तुरंत बाद वह अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करेगी.

जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था लेकिन उन्होंने सांसद के तौर पर अपनी सेवाएं जारी रखी थीं.

शुक्रवार की देर शाम इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा, "जो ड्राफ्ट रिपोर्ट उन्होंने देखी थी वह झूठी जानकारियों और पूर्वाग्रह के भाव से भरी हुई थीं."

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को देखकर समझा जा सकता है कि कमेटी मुझे संसद से बाहर करने के लिए दृढ़ थी.

जॉनसन ने कहा, "उन्होंने अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया है कि मैंने जानबूझकर या लापरवाही से संसद को गुमराह किया. मैंने झूठ नहीं बोला."

उन्होंने कमेटी की चेयरपर्सन और लेबर पार्टी की नेता हैरियट हरमन पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस बात से हैरान थे कि उन्हें संसद से कैसे बाहर निकाला जा रहा था.

पूर्व प्रधानमंत्री ने मार्च में कमेटी को सबूत देते हुए संसद को गुमराह करने की बात स्वीकार की थी, लेकिन जानबूझकर ऐसा करने की बात से इनकार किया है. (bbc.com/hind)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news