ताजा खबर

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे को ‘भारत मां का सपूत’ बताने पर टीएमसी सांसद सौगत राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने जो कुछ भी कहा वो उसको सिरे से ख़ारिज करते हैं.
सौगत रॉय ने कहा, “उन्होंने एक सांप्रदायिक टिप्पणी की है, उन्होंने ऐसे शख़्स की तारीफ़ की है जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी. उन्होंने मुग़ल शासकों के लिए कहा कि वो भारत के लोगों के ख़िलाफ़ थे.”
उन्होंने कहा कि ‘बाबर की औलाद’ वाक्य को सांप्रदायिक लोग इस्तेमाल करते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की हत्या के दोषी नाथूराम गोडसे को 'भारत माता का सपूत' बताया था.
छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोडसे अगर गांधी के हत्यारे हैं तो वो भारत के सपूत भी हैं.
उन्होंने कहा, "वो भारत में ही पैदा हुए हैं. औरंगज़ेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिसको बाबर की औलाद कहलाने में ख़ुशी महसूस होती है वो भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता.”
महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे 30 जनवरी, 1948 को क्या कर रहे थे? (bbc.com/hind)