ताजा खबर
गिरिराज सिंह की बृजमोहन से गुफ्तगू
10-Jun-2023 2:53 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जून। केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचे, और उनसे अनौपचारिक चर्चा की।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व मंत्री अग्रवाल, दोनों ही युवा मोर्चा में साथ- साथ काम कर चुके हैं। दोनों के बीच संबंध काफी पुराने हैं।
शनिवार को गिरिराज सिंह, श्री अग्रवाल के घर पहुंचे, तो परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गिरिराज सिंह की अग्रवाल से अनौपचारिक चर्चा भी हुई।