कारोबार

छात्र संसद के इंटर एग्जाम में रायपुर की सृष्टि का चयन
06-Jul-2023 2:53 PM
छात्र संसद के इंटर एग्जाम में रायपुर की सृष्टि का चयन

रायपुर, 6 जुलाई। अवन्ति विहार निवासी सृष्टि नथानी ने बताया कि छात्र संसद के इंटर एग्जाम मे चयन हुआ है. छात्र संसद मे पुरे भारत से 25 छात्र छात्रा ओ का देश भर से चयन हुआ।  जिसमे से पंजाब  राजस्थान दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात कर्नाटक और केरल आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और त्रिपुरा से 25 छात्रों का चयन हुआ।  

जिसमे से छत्तीसगढ़ से सृष्टि नथानी का चयन हुआ यह डेलिगेशन 10 दिनों तक  दिल्ली  चंडीगढ़ और अमृतसर के विभिन्न स्थान पर सरकारी महकमो और मिडिया  इत्यादि पर विजिट की इन सभी का एक डेलिगेट नयी दिल्ली  के संसद भवन मे विजिट हुई और दिल्ली मे आप सरकार के माननीय मंत्रीयों  से मुलाक़ात कर  उनसे देश की योजनाओं के बारे मे समझा गया।

केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी  जी से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे चर्चा एवं सवाल जवाब हुए। साथ हीं भारत के पूर्व मुख्य न्याय धीश माननीय रंजन गोगई जी से उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की गयी जिनके साथ भारत की न्याय व्यवस्था के बारे मे कई जानकारी उनके द्वारा प्रदान करी गयी।

छात्रों की लिए गोगई जी से मुलाक़ात बड़ी प्रभावशाली रही। साथ मे माननीय सांसद श्री सुब्रमण्यम स्वामी जी से भी उनके निवास स्थान पर मुलाक़ात की गयी.दिल्ली सरकार के कई मंत्री यों से जसमे एजुकेशन मिनिस्टर अतिशी मर्लिना से भी उनके कार्यालय मे मुलाक़ात की गयी आप के द्वद्यड्ड जनरेल सिंघ और अमृत पॉल सिंघ से भी मुलाक़ात की।  दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल से भी मुलाक़ात की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news